पश्चिम सऊदी अरब द्वारा आतंकियों के समर्थन से अवगत है चाम्सकी
आदिल अहमद
अमरीका के प्रख्यात टीकाकार नोम चाम्सकी ने कहा है कि पश्चिम सऊदी अरब द्वारा आतंकियों के समर्थन से अवगत है लेकिन वह जान बूझ कर इसकी अनदेखी कर रहा है। उन्होंने क्षेत्र में सऊदी अरब की विध्वंसक भूमिका की आलोचना करते हुए कहा कि यह देश मध्यपूर्व में चरमपंथी गुटों का समर्थन कर रहा है। उन्होंने बल देकर कहा कि सऊदी अरब दाइश और नुस्रा फ़्रंट जैसे आतंकी गुटों का खुला समर्थन कर रहा है।
चाम्सकी ने लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि सऊदी अरब की तानाशाही सरकार हर स्थान पर इस्लामी चरमपंथी गुटों का समर्थन कर रही है लेकिन अमरीका सहित पूरा पश्चिमी जगत उसकी ओर से आंखें मूंदे हुए है। उन्होंने कहा कि अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस जानते हैं कि सऊदी अरब सबसे चरमपंथी देश के रूप में पैसों के माध्यम से अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वे रुढ़िवादी इस्लाम के विरोधी नहीं हैं क्योंकि उनके विचार में सऊदी अरब क्षेत्र और संसार में नायक की भूमिका निभा रहा है।