भीड़ के साथ पहुंचे रघुनंदन ने दिखायी ताकत
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुए भाजपा के महिला सम्मेलन में पार्टी के मीडिया प्रभारी व युवा भाजपा नेता रघुनंदन राजभर ने महिलाओं की अच्छी खासी संख्या लाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
पार्टी सूत्रो की माने तो अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने वाले कुछ खास नेताओं ने कार्यक्रम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी तथा महिलाओं को अपने साथ न ला पाने के कारण वे चुपके से कार्यक्रम स्थल से निकल गये। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजभर मतो की अच्छी खासी संख्या है। इस विधानसभा क्षेत्र में दलित वर्ग के मतदाताओं के बाद राजभर मतदाता ही दूसरे स्थान पर है। यहां से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर इन्ही दलित व राजभर मतदाताओं के सहारे चार बार विधानसभा मंे पहुंच चुके है। रघुनंदन राजभर ने भी अपने सजातीय मतो में गहरी पैठ बनाने का भरसक प्रयास किया है। सजातीय मतदाताओं के बीच बैठकर गांव-गांव उन्हे पार्टी की नीतियों से अवगत कराने का उन्होने एक अभियान सा छेड़ रखा है। शैक्षिक काल से ही विद्यार्थी परिषद से जुडे़ रहे रघुनंदन ने सजातीय लोगों के बीच अपनी अच्छी पैठ बना ली है। इसका असर मंगलवार को हुए महिला सम्मेलन में ही साफ तौर पर देखने को मिला। रघुनंदन के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची सैकड़ो महिलाओं की भीड़ ने आयोजको के चेहरे पर खुशी ला दी। ऐसे ही कार्यकर्ताओं के बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनौती पूर्ण माहौल में भी महिला सम्मेलन को सफल बनाने में कामयाब हो सकी।