बलिया पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब और भट्टी पकड़ी
दानिश अफगानी
बलिया. आज दिनांक 31.10.2018 को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर द्वारा अपने सहयोगी निरीक्षक व हमराहीगण के साथ के अंतर्गत ग्राम लीलकर में घाघरा नदी के दियारा में जाकर दबिश दिया गया।
दबिश के दौरान दो भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 200 लीटर कच्ची अपमिश्रित नाजायज शराब बरामद किया गया। इस दौरान अभियुक्त गण दियारा क्षेत्र में सरपत और उबड़ खाबड़ नदी के किनारों का लाभ लेकर भागने में सफल रहे मौके से 10 ड्रम में तैयार करीब 2000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया।
200 लीटर कच्ची अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब एक पीपा में लेकर मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। फरार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिकंदरपुर में धारा 60 क च छ/63 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है ,इस दौरान मौके से काफी मात्रा में यूरिया, नौसादर व फिटकिरी तथा गुड व महुआ भी बरामद किया गया।
फरार अभियुक्तगण-
1-जयराम बिन्द निवासी लीलकर थाना सिकन्दरपुर
2- उमा बिन्द निवासी लीलकर थाना सिकन्दरपुर