राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
फारुख हुसैन
औरंगाबाद खीरी – विकास क्षेत्र पसगवाँ के बीईओ शमशेर सिंह राणा के कुशल नेत्रत्व में पढे पसगवाँ , वढे पसगवाँ को चरितार्थ करते हुए संकुल मैगलगंज के पूर्व माध्यमिक विधालय धर्माखेडा में आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव (राष्ट्रीय एकता दिवस)पर बच्चों को राष्ट्र की एकता व अंखडता के लिए शपथ दिलायी गयी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधालय प्रभारी की धर्म पत्नी श्रीमती पल्लवी मिश्रा नें बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम के तहत स्वेटर वितरित किये।
स्वेटर पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड गयी।मुख्य अतिथि नें बच्चों सम्बोधित करते हुए सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा देश को आज सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे लोगों की आवश्यकता है, जिन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया था उसे आज हमें पूरा करना हैं। कार्यक्रम में प्रभारी इंचार्ज मंहेन्द्र मिश्र, आईटी अध्यापक सुनील वर्मा , सहायक अध्यापिका प्रतिभा राठौर,नूतन मिश्रा , गीता शाक्या मौजूद रहीं वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक शिव कुमार गुप्ता नें किया।