लखीमपुर (खीरी) के मैलानी, खमरिया और मोहम्मदी में धूमधाम से मनी पटेल जयंती
फारुख हुसैन
मैलानी खीरी, नगर पंचायत मैलानी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में बढ़ी धूम धाम से मनाया व इस उपलक्ष्य में एकता दौड़ सहित रंगोली एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
एकता की दौड़ (400मीटर बालक वर्ग) में प्रथम अंकित कुमार द्वितीय इन्द्रजीत कुमार व तृतीय स्थान रत्नेश कुमार को मिला,एकता की दौड़ (200 मीटर बालिका वर्ग)में प्रथम रवीना द्वितीय शालू व तृतीय स्थान हुना को मिला,एकता की दोैड़ (200 मीटर बालक वर्ग)में प्रथम स्थान राजा द्वितीय सौरभ व तृतीय स्थान सतेन्द्र को मिला,एकता की दौंड़ (100 मीटर बालिका वर्ग)में प्रथम स्थान दानिशा द्वितीय प्रिया व तृतीय स्थान गरिमा एवं गगनदीप को मिला।रंगोंली प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम साहिल,अरमान,दिव्याशुं,अंशु गुप्ता,प्राची,शिखा राठौर द्वितीय युवराज,आदित्य,आशीष,संदीप कौर,तूबा,संगीता व तृतीय स्थान पर रामप्रशाद,फुजैल,करन,मुस्कान,शारिका खान,नीतू रहीं।
कविता प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम अमन कटियार,श्रद्धा शर्मा द्वितीय दीपक चौधरी,यशी भान व तृतीय स्थान पर नूर अंसारी,अल्फिशा रहीं। सभी विजयी बच्चों को कार्यक्रम में आये गणमान्य लोगों द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यवती,अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष पति देवेन्द्र प्रताप,डा०आंनद श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य ख्यालीराम,सभासद युसुफ अंसारी,अमन सहित सभी सभासद एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
वही दूसरी तरह मोहम्मदी खीरी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती के अवसर पर रामलीला मैदान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में सांसद रेखा अरुण वर्मा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया सहित तमाम अधिकारियों ने भी दौड़ लगाई।
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फार यूनिटी के लिए सभी लोग रामलीला मैदान में एकत्र हुए तमाम स्कूलों के बच्चों ने भी रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल भारत के सच्चे सपूत थे।उन्होंने देश की अखंडता के लिए काफी कार्य किया विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर जवाहरलाल नेहरू की जगह सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज कश्मीर समस्या का भी नामोनिशान नहीं होता सरदार पटेल ने भारत को अखंड रखने के लिए 500 से अधिक रियासतों का विलय भारत में करवाया।
उन्होंने कहा कि गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिभा बनवाकर भारत ने सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा जिला महामंत्री मनोज वर्मा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रजनी सैनी ने भी संबोधित किया इसके बाद रन फॉर यूनिटी मैराथन निकाली गई जो रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार भीतर मोहम्मदी होती हुई पुना रामलीला मैदान में संपन्न हुई रन फॉर यूनिटी में जे पी इंटर कॉलेज पीडी भारती इंटर कॉलेज टीपीआरएस विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह जेपी कालेज के प्रबंधक अवनीश गुप्ता प्रधानाचार्य मनोज खरे कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश दीक्षित सत्य प्रकाश शुक्ला दीपक अग्निहोत्री दिनेश गुप्ता रवि शुक्ला रजनीश बाजपेई अतुल रस्तोगी मनोज गुप्ता हरभजन सिंह संजय सिंह अखिलेश त्रिवेदी अनिल शुक्ला सहित तमाम स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।
सी एच सी खमरिया में मनाया गया लौहपुरुष श्री पटेल जी का जन्मदिवस
खमरिया खीरी। सम्पूर्ण देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले स्वंत्रता सेनानी व देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म दिवस बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में ईसानगर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सभी हॉस्पिटलों और उपकेंद्रों पर मनाया गया। और अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजो व कर्मचारियों ने देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने की सपथ ली।
इस मौके पर उपस्थित खमरिया सी एच सी अधीक्षक डॉ बी के स्नेही ने सत्यनिष्ठा से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कायम रखते हुए देश को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कर्मचारियो को शपथ दिलाई। साथ ही सभी लोगो से आग्रह किया कि यह संदेश जन जन तक पहुंचाए। साथ ही पटेल जी द्वारा किये गए राष्ट्रहित के कार्यो को याद किया गया।डॉ स्नेही ने बताया कि लौहपुरुष श्री पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। और 15 दिसंबर 1950 को देश को एकता अखंडता का पाठ पढ़ाते हुए हम सब को अकेला छोड़ कर चले गए।
जिस समय देश आजाद हुआ तो देश रियासतों में बंटा हुआ था लेकिन पटेल जी की सूझबूझ से ही सभी को एकता के सूत्र में पिरोया गया। जिसके लिए उनको हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर डॉ माधव लाल सुमन ,डॉ हसमत आरा ,डॉ वामिक संजय कुमार , योगाचार्य डॉ विजय कुमार लवकुश कुमार, राहुल कुमार ,अनिल कुमार राज , शिवम वर्मा ,परिक्रमा प्रसाद राजेश शुक्ल , आदि उपस्थित रहे।