रामपुर के नवाब के दो ताज नीलाम होंगे लंदन में
हरमेश भाटिया, रामपुर।
लंदन में रामपुर के नवाब की विरासत रहे दो ताजो की बुधवार को नीलामी होगी। मशहूर अंतरराष्ट्रीय कंपनी क्रिसटीज ने बीते 18 नवंबर को नीलामी का विज्ञापन जारी किया था। सवाल यह उठता है कि नवाब खानदान के यह दोनों ताज आखिर लंदन पहुँच कैसे गए। नीलामी का विज्ञापन जारी होने के बाद से नवाब खानदान में खलबली मची हुई है। इस मुद्दे पर पूरा नवाब खानदान एक जुट है, विधायक और रामपुर नवाब खानदान के काजिम अली उर्फ नवेद मिंया ने नीलामी पर आपत्ति जताई है।नवेद मिंया ने बताया हमारे परदादा के दोनों ताज लंदन की कंपनी नीलाम कर रही है उन्होंने बताया दोनों ताज लंदन कैसे पहुँचे इसका पता लगाने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा ताज की नीलामी रोकी जानी चाहिए। क्योंकि यह रामपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश की विरासत को सहेजने और सम्मान का सवाल है, नवेद मिंया ने कहा कि भारत सरकार को इस विषय में कठोर कदम उठाने चाहिए। नवाब खानदान के दोनों ताजो की कीमत का अंदाजा खुद नवाब खानदान को भी नहीं है। ऐतिहासिक महत्व के अलावा दोनों ताजो में कई बड़े हीरे और मोती भी लगे हैं कंपनी ने अपनी नीलामी के प्रचार में इन ताजो को 19 वीं सदी का सबसे बेशकीमती ताज बताते हुए प्रचारित किया था, नीलामी नहीं रूकी तो पता लगेगा इन ऐतिहासिक ताजो के कद्रदान इनकी क्या कीमत लगाते हैं।