लोनीवासियों को मिला पिंक लाइन मेट्रो का तोहफा, क्षेत्रवासी गदगद

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी 31 अक्टूबर, बुधवार के दिन लोनी लाइफ लाइन बनी पिंक मेट्रो ट्रेन के चलने से अब लोनी के लाखों नागरिकों को सोहलियत मिलेगी। वर्तमान में त्रिलोकपुरी व जोहरी एनक्लेव के बीच चलने वाली उक्त मेट्रो ट्रेन के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा (सीएमआरएस) के आयुक्त ने 25 अक्टूबर को इसका निरीक्षण करने के बाद मंजूरी दे दी थी।सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के खास अवसर पर उक्त पिंक मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन माननीय श्री हरदीप सिंह पुरी जी (दिल्ली सरकार), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी व लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संयुक्त रूप से मिलकर किया।

इस दौरान वहां उपस्थित मेट्रो उद्घाटन का नजारा देख रहे लोग खुशियों के मारे फुले नहीं समा रहे थे। जिन्होंने 2 बजे के बाद आमजनों के लिए शुरू की गई फूलों से सजी उक्त पिंक मेट्रो ट्रेन के सफर का जमकर लुफ्त उठाया। जहां प्रत्येक व्यक्ति उद्घाटन के दिन मेट्रो में सफर करने के लिए लालायित था।

इस मौके पर लोनी विधायक नंदकिशोर ने श्री हरदीप सिंह जी, मेट्रो के डायरेक्टर श्री मंगू सिंह व अन्य अधिकारियों से वार्ता कर लोनी में मेट्रो विस्तार कराने की मांग को प्रमुखता से रखा। ताकि लोनी से रोजाना दिल्ली की ओर पढ़ने-लिखने वाले छात्र-छात्राओं,  नौकरी पेशा करने वाले या अन्य काम-धंधा करने वाले लाखों लोगों को आवागमन में आने वाली विभिन्न समस्याओं से छुटकारा मिल सके। जिसके लिए उन्होंने विधायक को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया।

पिंक मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोनी नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने भी वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा इस मौके पर उन्होंने माननीय शहरी विकास एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री हरदीप सिंह पुरी जी को मेट्रो विस्तार के लिए एक पत्र सौंपते हुए पिंक मेट्रो को शिव विहार से आगे बढ़ाकर मंडोला आवास-विकास तक ले जाने के लिए मांग की।

तीन लूप में दौड़ेगी पिंक मेट्रो

कुछ दिनों बाद मयूर विहार तक फर्राटा भरने वाली उक्त पिंक मेट्रो वर्तमान रूट पर तीन लूप में चलाई जाएगी। पहला लूप  त्रिलोकपुरी से आईपीए, दूसरा आईपीए से मौजपुर व तीसरा मौजपुर से शिव विहार होगा। त्रिलोकपुरी और आईपीएल के बीच मेट्रो का परिचालन सिंगल लाइन पर होगा। सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन प्लान के तहत आईपीए पर मेट्रो ट्रैक चेंज करने का प्रावधान है। जबकि त्रिलोकपुरी से ट्रैक चेंज का प्रावधान नहीं है। ऐसी स्थिति में डीएमआरसी मेट्रो का परिचालन त्रिलोकपुरी तक करती है तो उसे सिंगल लाइन से ही काम चलाना होगा।

उक्त रूट पर मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट 12 सेकंड रहेगी। वही आईपीएल से मौजपुर के बीच व्यस्त समय में ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 5 मिनट 12 सेकंड होगी। साथ ही मौजपुर से शिव विहार के बीच भी उसकी फ्रिकवेंसी 5 मिनट 12 सेकंड ही रहेगी। हालांकि समय नुसार इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।

वर्तमान सफर के बीच होंगे 15 स्टेशन

आम नागरिकों की सुलिहत के लिए बुधवार को ट्रैक पर अपनी दौड़ शुरू करने वाली उक्त पिंक मेट्रो ट्रेन के वर्तमान सफर के बीच कुल 15 स्टेशन होंगे। जिनमें त्रिलोकपुरी, विनोद नगर ईस्ट,  विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी,  कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट,  कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर,  वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी व जोहरी एनक्लेव शामिल है। जिनमें कड़कड़डूमा स्टेशन से ब्लू लाइन व वेलकम स्टेशन से रेड लाइन बदलने के लिए व्यवस्था दी गई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *