वन्यजीवों की सुरक्षा के दावे हुवे थोथे, मगरमच्छ की मौत सीमा क्षेत्र में टालते अधिकारी
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी. जिले में जहां एक ओर वन्यजीवों की सुरक्षा के दिये बड़े बड़े दावे किये जाते हैं और उन पर अम्ल करने की बात भी की जाती है पर॔तु वन्य जीवों की सुरक्षा किस तरह की जा रही है यह जब सामने आया जब एक बार फिर एक मगरमच्छ की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी।
देखा जाये तो इनकी सुरक्षा भगवान भरोसे ही की जाती है। दरअसल यह पूरा मामला लखीपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र की वन रेंज का है जहां पर निघासन पलिया स्टेट हाईवे के ईंट भट्टे के नजदीक रात में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से पानी से बाहर निकल आये मगरमच्छ की मौत हो गयी। जिसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गयी। पर॔तु जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर मगरमच्छ की मौत पर बहस छिड़ गयी की आखिर यह किसकी रेंज में है यह सीमा लोधोरी रेंज में आती है या नहीं आती है।
यह देखकर ही वन अधिकारी अपना पल्ला झाड़कर वापस चले गये। देखा जाये तो यह बेजुबान वन्यजीव की उनके लिये परेशानी का सबब बन गया जो उनकी सुरक्षा की बात करते हैं। फिलहाल यह सोचनीय विषय बन चुका है। पर॔तु मौके पर पहुंचे मझगई रेंज के दरोगा विक्रम सिंह ने बिना किसी सीमा विवाद के म्रतक मगरमच्छ के शव को रोड से किनारे करवाया और उसका पोस्टमार्टम भी करवाने की बात कही।