साहब हमे भी है इलाज की जरूरत, हमारा भी इलाज करवा करवा दे ।
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर—हो जाइये सावधान सबसे पहले इन्हे है इलाज की जरूरत। जिला चिकित्सालय अम्बेडकर नगर में। कौन कहे मरीज को यहॉ के ऐम्बुलेन्स को भी इलाज की जरूरत है। आये दिन 108 न० पर फोन करने पर समय से नही मिल पाती है।
जिले मे कुल 108 ऐम्बुलेन्स की 17 वाहन है। जो 2012 मे समाजवादी स्वास्थ सेवा 14 सितंबर 2012 को शुरूवात हुई थी। 102 की जिले मे कुल 26 वाहन है वही 102 ऐम्बुलेन्स सेवा (नेशनल ऐम्बुलेन्स सर्विस) की शुरूवात 17 जनवरी 2014 प्रदेश मे एम आई संस्था इसका संचालन कर रही है। जिसमे आये दिन ऐम्बुलेन्स की सेवा खराबी के कारण बाधित हो जाती है। 108की 17 गाडियो में 11 व 102 की 26 गाडियो मे 20 की रास्ते में खराबी के कारण मरीजो को समय पर नही पहुचा पाती है।
आखिर कार मरीजो की जिंदगी से कब तक तक होता रहेगा खिलवाड।