एक-दो दिन में बार्डर के इलाके में बहाल हो जाएगी बिजली सप्लाई
फारुख हुसैन
पलिया कलां (लखीमपुर): बीते करीब एक पखवाड़े से गौरीफंटा बार्डर पर बिजली गुल है। यहां एसएसबी, कस्टम, वन विभाग और पुलिस चौकी स्थापित है। बिजली अव्यवस्था का शिकार इन कार्यालयों को भी होना पड़ रहा है। बिजली न होने से कर्मचारियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बनकटी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तमाम गांव भी बिजली न होने की वजह से अंधेरे में डूबे हैं।
यह इलाका दुधवा टाइगर रिजर्व जंगल से घिरा हुआ है। यहां सूर्य अस्त होते ही अंधेरा पसर जाता है और बिजली न होना समस्या को बढाता है। इस संबंध में एसडीओ हाइडिल महेंद्र कुमार का कहना है कि मेन लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है इसी वजह से बिजली सप्लाई बाधित है। दो से तीन दिन में काम पूरा होने की सम्भावना है जिसके बाद व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।