दीपावली पर लगन के कपड़ों की भी हो रही खरीदारी

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ). प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारियों ने बाजार में चमक बिखेर दी है। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा में गाय पर अक्षत पड़ने के बाद शादी-विवाह के दिन भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में शादी समारोहों वाले घरों में दीपावली में ही कपड़े आदि की खरीदारी कर एक पंथ दो काज करना चाहते हैं। इस समय की खरीदारी से दीपावली का रश्म तो पूरा होगा ही, शादी के दौरान भी खरीदारी के लिए बहुत ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसलिए जनपद के मॉल सहित छोटी-बड़ी सभी कपड़ों की दुकानों में भीड़ चल रही है। दुकानदार भी नए डिजाइन के कपड़े बाजार में उतार चुके हैं। मऊ गांव-देहात के इलाके से जुड़ा है। बहुत से लोग गांव से भी मऊ में कपड़े की खरीदारी करने को पहुंचते हैं। ऐसे में दुकानदारों ने हर तरह के ग्राहकों का ख्याल रखा है। सस्ते और महंगे दोनों तरह के रेडीमेड और अन्य कपड़े मिल रहे है।

सूट ही वह परिधान है जो सम्पूर्ण भारतीय महिलाओं को एक सूत्र में बांधता है। इसलिए अब उम्र की कोई सीमा नहीं है। महिलाएं साड़ी से कहीं ज्यादा खुद के लिए विभिन्न प्रकार के सूट पसंद कर रही है। उनकी पंसद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने भी विभिन्न प्रकार के डिजाइन वाले सूट को बाजारों में उतारा है। इनमें अनारकली सलवार सूट, पंजाबी सलवार सूट, चूड़ीदार सलवार सूट, सलवार सूट विद प्लाजो, सलवार सूट विद पेंट्स, धोती सलवार सूट, सलवार सूट विद जैकेट, पाकिस्तानी सलवार सूट, घाघरा सलवार सूट, सलवार कमीज विद फ्रंट स्लिट, एशियाई सलवार सूट, सिम्पल सलवार सूट, स्टाइलिश शेरवानी सलवार सूट, लेटेस्ट बॉलीवुड स्टाइल सलवार सूट, डिजाइन आदि प्रमुख हैं।

आधुनिक डिजाइन की साड़ियों की खूब हो रही खरीदारी

मौसम और फैशन के इस दौर में साड़ियों का स्टाइल और पैटर्न भी बदल रहा है। बाजारों में महिलाओं के लिए कई रंग, फैब्रिक और पैटर्न की साडियों को दुकानदारों ने उतारा है। शिफॉन साड़ी, रेड एंड क्रीम एम्ब्रॉइडरेड नेट साड़ी, सुदर्शन न्यू स्टाइल डिजाइनर साड़ी, क्राफ्ट्सविला मल्टीकलर जारजट एम्बेलिशद साड़ी, मल्टीकलर एम्ब्रॉइडरेड जारजट साड़ी, बुनकर ग्रीन बनारसी साड़ी, मिरान कोरा सिल्क साड़ी, अवन्या ग्रीन जारजट प्रिंटेड साड़ी के अलावा लक्ष्मीपति, बाहुबली, सुभाष, वैदेही, रुची, लीली, पियापति सहित पांच सौ से भी अधिक नाम की साड़ियां बाजारों में 600 से 5000 रुपये तक के रेंज में उपलब्ध हैं।मॉल या रेडीमेड की दुकानों पर भी जींस, टी-शर्ट, शर्ट, कुर्ता, मोदी जैकेट, बंडी आदि की खरीदारी लोग दीपावली में ही कर रहे हैं।

खास यह कि अब मोल-भाव का जमाना नहीं रहा। अब लगभग बड़े दुकानदारों ने एक दाम की पद्वति पर सामानों को बेचना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी छोटी दुकानों पर मोल-भाव की परंपरा है। इसके बावजूद अब यह बात प्रचलित हो चली है कि दुकानों पर अब कपड़े की खरीदारी में एक दाम की परंपरा कायम हो चुकी है। मनोज बर्नवाल कपडा व्यवसायी बोले कि ग्राहकों की संतुष्टि ही व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य है। इस दीपावली पिछले साल की तुलना में बाजार अच्छा चल रहा है। हर दिन बिक्री की गति तेज हो रही है। इस दौरान लगन के उद्देश्य से भी शादी-विवाह वाले घरों में साड़ी और अन्य रेडीमेड सामानों की खरीदारी हो रही है।

महानगरों की कई कंपनियों ने अलग-अलग दुकानों में अपनी एजेंसी दे रखा है। संजय मद्धेशिया ने कहा कि दीपावली में हर तरह के कपड़ों की बिक्री बढ़ी है। पुराने और नए युवा अलग-अलग पंसद के कपड़े खरीद रहे हैं। खरीदारी के मामले में महिलाएं और युवतियां आगे चल रही हैं। बच्चों के कपड़े भी ज्यादा बिक रहे हैं। राममूरत कपड़ा व्यवसायी –पिछले साल नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कई तरह के उलझन में दुकान थे। इस साल दीपावली का बाजार अच्छा चल रहा है। ज्यादा महिलाएं छठ पर्व के लिहाज से साड़ी आदि की अपनी खरीदारी दीपावली में ही कर रही हैं। ताकि वे समय से पहले छठ की भी तैयारी कर सकें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *