एक्सपर्ट टीम की मौजूदगी में हुआ ग्रामीणों द्वारा मारे गये बाघ का पोस्टमार्टम
फारुख हुसैन
पलिया कलां : किशनपुर सेंचुरी से सटे ग्राम चलतुआ में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हमला कर एक बाघ को मौत के घाट उतार दिया गया था। बाघ का शव सोमवार को दुधवा मुख्यालय लाया गया। जहां पर आईवीआरआई बरेली के चिकित्सक की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
पहले यह तय हुआ था कि बाघ के शव को बरेली ले जाया जाएगा, लेकिन बाद में दुधवा मुख्यालय में ही पोस्टमार्टम की तैयारी की गई। इस बाघ को ग्रामीणों द्वारा जंगल के कोर जोन में घुसकर मार दिया गया था। जिसके बाद बाघ के शव को कब्जे में लिया गया। चूंकि मामला पीलीभीत और दुधवा टाइगर रिजर्व की सीमा का था ऐसे में बाघ के शव का पोस्टमार्टम बरेली ले जाकर कराने के बजाए पलिया स्थित दुधवा मुख्यालय में कराना तय हुआ।
यहां पर आईवीआरआई बरेली से आए चिकित्सक डा करीकरन की निगरानी में तीन अन्य चिकित्सकों ने मुख्यालय परिसर में ही बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान यहां फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडेय, दुधवा डीडी महावीर कौजलगि, एनटीसीए के प्रतिनिधिडब्लूडब्लूएफ के मुदित गुप्ता, पीसीसीएफ के प्रतिनिधि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीडी राजा मोहन मौके पर मौजूद रहे।