सड़को के यमराज ने तीन बेटियों के सर से छीना बाप का साया
कुड़वार,सुल्तानपुर:- आज प्राथमिक विद्यालय नौगवां विकास खण्ड कुडवार सुलतानपुर असरोगा धर्मकाटा के पास अज्ञात ट्रक के टक्कर से आटो पर जा रहे दाऊदपुर निवासी बिस्मिल्ला पुत्र बकरीदी उम्र ५५ वर्ष निवासी खोखीपुर थाना धम्मौर की मौके पर मौत हो गई और ऑटो सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक बिस्मिल्लाह के परिवार में पत्नी के अलावा उनकी तीन बेटिया है और वह माली का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक फूल और माला लाने के लिये सुल्तानपुर जा रहे थे।
सामने से आ रही अज्ञात वाहन के टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई और विद्या कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिस्मिल्ला सुत बकरीदी सुल्तानपुर जा रहे थे इनके तीन लडकिया है एक की शादी हुई थी। उसका तलाक भी हो गया अब इनका कोई सहारा नही है। विद्या कुमारी जो की पेशे से शिक्षिका है।ये अलीगंज मे किराये पर रहकर स्कूल पढाने जाती थी।