श्री नाथ बाबा के प्रांगण से हजारों की संख्या में लड़कियां और महिलाओं पुरुष के साथ कलश यात्रा
अखिलेश सैनी
बलिया रसड़ा श्री राम चरित मानस सत्संग अनुष्ठान समिति ब्रह्मस्थान समिति द्वारा मंगलवार की सुबह श्री नाथ बाबा के प्रांगण से हजारों की संख्या में लड़कियां और महिलाओं पुरुष श्री नाथबाबा के मंथन कौशलेंद्र गिरि के नेतृत्व में द्वारा गाजे-बाजे और हाथी घोड़ा जलूस के साथ कलश यात्रा निकाला गया । श्रीनाथ बाबा प्रांगण से कलश यात्रा चलकर ब्रह्मस्थान मुंसिफ चौराहा मिशन रोड तहसीलदार बंगला भगत सिंह तिराहा होते हुए प्यारेलाल चौराहा प्राइवेट बस स्टॉप अपनों स्थान श्री नाथ बाबा के प्रांगण पहुंचा जहां श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव जय श्री राम के नारों के साथ साथ चल रहे थे मानो आज रसड़ा के धरती पर भगवान श्री रामचंद्र जी माता जानकी भाई लक्ष्मण भक्त हनुमान उतर आए हो कोई बैंड बाजा वालों ने रघुपति राघव राजा राम पतित पावन पतित पावन सीताराम मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सो दशरथ अजर बिहारी जैसे बाजा बजा कर सभी श्रद्धालुओं को मंग मुग्ध कर दिया कलश यात्रा के साथ चुनार मिर्जापुर से पधारे विद्वान ब्राह्मण श्याम नारायण दुबे अमरमणि त्रिपाठी इस कलश यात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे इस मौके पर श्री नाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी जी दीनानाथ सिंह हर्ष नारायण सिंह राम जी काका अशोक जायसवाल लालबाबु सोनी दिनानाथ जयसवाल अशोक गुप्ता महात्मा दिनेश जी संदीप सोनी रसड़ा नगर के गणमान्य व्यक्ति लोग कलश यात्रा के साथ चल रहे थे।