बसपा नेता की हत्या में पूरे थाने पर गिरी गाज, एसपी ने थाना प्रभारी समेत सभी 39 सिपाहियों को हटाया
शाहरुख खान
आंबेडकरनगर। बसपा नेता जुरगाम मेंहदी और उनके ड्राइवर की हत्या मामले में ढिलाई की गाज पूरे हंसवर थाने पर गिरी है। एसपी विपिन कुमार ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी देवी चरण गुप्त को हटा दिया है। थाने में हेड कांस्टेबल से लेकर कंप्यूटरकर्मी तक सभी 39 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। थाने में तीन-तीन अन्य दरोगा को भी हटाने की तैयारी है।
हंसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी जुरगाम और चालक सुभनीत यादव की कुछ दिनों पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जुरगाम के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने माफिया हरसम्हार निवासी खान मुबारक के अलावा 9 अज्ञात पर केस दर्ज किया था।
जांच के दौरान अफसरों को शिकायत मिली थी की हंसवर पुलिस लापरवाही बरत रही है। कुछ पुलिसवाले सूचनाएं लीक कर रहे हैं। आरोप सही पाने पर एसपी ने सभी को हटा दिया। राजे सुल्तानपुर थाने के नायब दरोगा संतोष शुक्ला को हंसवर थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने कहा कि कहा कि गैरजिम्मेदार पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश देने के लिए पूरे थाने पर कार्रवाई की गई है।