बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर।

मारपीट, गाली गलौज और धमकी के मामले में  26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


अंजनी राय/ वेड प्रकाश 
बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने पिण्डहरा निवासी अनिल राजभर पुत्र शिव सागर राजभर समेत 08 के खिलाफ धारा147, 452, 323, 504, 506, 427 भादवि का अभियोग पंजीत कर विवेचना शुरू कर दिया है। इनके खिलाफ घर मे घुसकर मारना पीटना व गाली देना व जान माल की धमकी देने के साथ ही घर का समान तोड़ फोड़ कर नुकसान करने का आरोप है।इसके अलावा पुलिस ने इसी कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी वीरेन्द्र पुत्र राम इकबाल समेत 17 नफर के खिलाफ धारा 147, 452, 354, 323, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीत कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है। इन अभियुक्तों पर जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करने, मारने-पीटने के साथ ही घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप है। पुलिस ने यह मुकदमा माननीय न्यायालय के आदेश पर पंजीकृत किया है। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली निवासी लाला यादव पुत्र रोहित यादव समेत तीन नफर द्वारा पत्थर उठाने की बात को लेकर लोहे की राड से मारने-पीटने के मामले में धारा 308, 504भादवि का अभियोग पंजीत कर विवेचना शुरू कर दिया है।

163 अध्यापकों का प्रमोशन , अध्यापक से बने प्रधानाध्यापक।


बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश सिंह ने 163 सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्याक के पद पर नवीन तैनाती का परवाना दिया। अधिकतर शिक्षक-शिक्षिकाओं को विकल्प के अनुरूप स्कूल मिले जिससे उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। बीएसए ने प्रमोशन पाने वाले 113 अध्यापकों तथा 50 अध्यापिकाओं को परवाना दिया। बीएसए ने बताया कि नवानगर, नगरा व सीयर शिक्षा क्षेत्र में रिक्तियां न होने की वजह से कुछ शिक्षकों को विकल्प का स्कूल नहीं मिल सका है लेकिन उन्हें नजदीकी ब्लाक में तैनाती दी गई है। इस प्रमोशन में अगस्त 2010 तक नियुक्ति पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ मिला है। बताया कि समीक्षा हो रही है यदि रिक्तियां होगी तो अविलंब एक और प्रमोशन किया जाएगा।

ट्रेन की चपेट में आने से अधेङ की मौत।

बलिया : बलिया-छपरा रेलखंड पर रेवती के पास ट्रेन की चपेट में आने से गणेश यादव (50) निवासी नारायणगढ़ की मौत हो गई। साथ ही उसकी तीन भैंस भी कट कर मर गई। गणेश अपने भैंस को लेकर दियारे की तरफ जा रहे थे। भैंसे रेल पटरी किनारे पकड़ कर जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रेन आ गई। पशुओं को बचाने के प्रयास में पशु पालक चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन भैंस भी चपेट में आ गई।

महुवातर गोली कांड में मुकदमा दर्ज।

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के महुआ तर ग्राम में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर फायरिंग और धारदार हथियार से मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उभांव इंस्पेक्टर जगदीश चन्द्र यादव ने बताया कि घटना में घायल अमरजीत की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी हालांकि पुलिस की पकड़ से बाहर है लेकिन कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

लूट के 30 घंटे बाद भी अभी तक पुलिस का हाथ खाली

बलिया : सीयर पुलिस चौकी से सटे भारतीय स्टेट बैंक की बेल्थरा रोड शाखा में रुपये जमा करने जा रहे रोडवेज के कैशियर से 4:30 लाख रुपए की लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दिया है। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला । हालांकि लुटेरों को पकड़ने के लिए स्वाट प्रभारी के अलावा उभांव,  भीमपुरा और नगरा के पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद कहा कि लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभागियों ने बटोरी वाहवाही।

बलिया : बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के परशुराम जानकी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान ऐथलेटिक्स, बैडमिंटन, ऊंची कूद, जलेबी दौड़, दूध और गुलाब प्रक्षेप आदि स्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी । इस मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रगुप्त ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *