पंचायती राज को ग्राम्य विकास से मुक्त करायें
आर के गुप्त
वाराणसी-पंचायतराज सेवा परिषद उ0प्र0 के आह्वान पर जनपद के पंचायतीराज सफाई कर्मचारियो ने पंचायतीराज विभाग केा ग्राम्य विकास के नियंत्रण स्ेा मुक्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर एक दिवसीय धरना दिया धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश दीक्षित ने कहा कि
उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय को पुनः स्थापित करने का आदेश जारी करने,पंचायत राज विभाग के कर्मचारियो द्वारा ग्राम्य विकास के कार्य को न करने हेतु आदेश जारी करने,पंचायत राज विभाग के कर्मचारियो कों प्रशिक्षित कर ग्राम विकास अधिकारी पद पर प्रोन्नति देने आदि की मांग किया। धरने की अध्यक्षता श्रीकान्त दर्वे ने एवम संचालन शीतला प्रसाद पाण्डेय ने किया। धरने मे प्रमुख रूप से हरि नारायण पाण्डेय,जयप्रकाश भारती सतीष मौर्य,अखिलेश दूबे दिवाकर सिंह अशोक राजभर,ज्ञानेन्द्र सिंह,संजय तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा,श्रवण कन्नौजिया,फेरईराम, आदि शामिल थे।