मोदी का तुगलकी फरमान, कतार में खड़ा हिंदुस्तान – संजय कपूर

रविशंकर/रामपुर
नोट बंदी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि मोदी जी के नोट बंदी के फरमान से देश की अर्थव्यवस्था ही चौपट हो गयी है |
कहा कि मजदूर, किसान बेहाल है, व्यापारी परेशान है, 20 दिन में ही रोजगार देने वाले दरवाजों पर ताले लटक गए हैं | देश को आर्थिक कंगाली के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया गया है | बीजेपी और मोदी से सवाल करने वालों को राष्ट्रद्रोही कहा जा रहा है | देश की आजादी के संघर्ष में अंग्रेजों के साथ खड़ी रही जमात देश को कुर्बानी देकर आजाद कराने वालों की राष्ट्रभक्ति को संदिग्ध बताने पर तुली है |
कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने 2013 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के नोट बंदी प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर दिया था कि इससे देश को लाभ कम और नुकसान अधिक होगा | यह जानते हुए भी बीजेपी सरकार ने भारत जैसे गरीब देश की नोट बंदी का फैसला कर रीढ़ ही तोड़ कर रख दी है | आने वाला समय भारत के लिए बेहद कठिन होगा |
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मतिउर रहमान “बबलू” एवं जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह “बिट्टू” ने कहा कि बीजेपी ने देश से झूठ बोलकर सत्ता हथियाई और अब जब देश को सीधा प्रभावित करने वाली नीतियों पर भी देश के सामने झूठ परोसा जा रहा है काँग्रेस इसका विरोध तो कर रही है लेकिन जब तक साजिश से पर्दा उठेगा तब तक देश को एक बड़ा नुकसान पहुँच चुका होगा |
वरिष्ठ काँग्रेस नेता अरशद अली खां “गुड्डू” एडवोकेट ने कहा कि देश के जाने माने अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि नोट बंदी से सिर्फ एक फीसदी काला धन पकड़ में आ सकता है | रिजर्व बैंक के आंकड़े बता रहे हैं कि जुलाई, अगस्त और सितम्बर की तिमाही में छह लाख करोड़ रुपया बैंकों में जमा किया गया है जो सामान्य से चार गुना अधिक है | बिहार में बीजेपी द्वारा जमीन खरीदे जाने के भी दस्तावेजी प्रमाण जनता के सामने आ चुके हैं | जाहिर है कि नोट बंदी एक गहरी साजिश है | मोदी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में अपने उड़ते जनाधार को बचाने के लिए देश को ही दांव पर लगा दिया है | मोदी देश से कैशलेस व्यवस्था अपनाने की दुहाई दे रहे हैं | जबकि बीजेपी करोड़-अरबों रूपये का चन्दा पूंजीपतियों से नकद लेकर देश को गुमराह कर रही है |
इससे पूर्व कांग्रेसी बड़ी संख्या में अम्बेडकर पार्क पर एकत्र हुए यहाँ कांग्रेसियों ने एक-दूसरे के काली पट्टी बांधी | बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से पैदल मार्च निकाला और जोरदार नारेबाजी करते हुए मालगोदाम चौराहे पर पहुंचे | यहाँ पहुँचकर पैदल मार्च, सभा में परिवर्तित हो गया | सभा का संचालन शहर अध्यक्ष मामून शाह ने किया |
पैदल मार्च में राहुल ब्रिगेड के अध्यक्ष बाबर खां, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, महेंद्र सक्सेना,टांडा से मौ० वकील एडवोकेट, मिलक से इन्दर सिंह मेहरा, प्रांतीय सचिव धर्मेन्द्र देव गुप्ता, एस. के. अग्रवाल, महिला काँग्रेस की जिलाध्यक्ष अनीता अग्रवाल, शहर अध्यक्ष शहनाज रहमान, सचिन त्रिवेदी प्रधान, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष उमेश दुबे, गुरुचरन सिंह, नोमान खां, एजाज खान, एकलव्य, आमिर कुरैशी, फैजी शैफी, रामगोपाल सैनी, शकील खान, सैयद फैसल हसन, सुशील कश्यप, नईम कुरैशी, मुनीम अशरफ, सलीम अहमद, मौ० वली फरमान, सारिम कमर, जमशेद खां, सरदार राम सिंह, मौज्जम अली खां, अकबर अली खां, खुशनूद उस्ताद, नबाव अंसारी, बाकर खां, हारून खां, शावेज खां, सैयद रिजवान, आदि ने भाग लिया |

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *