जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित टीम बंजर जमीन की तलाश में दिनभर पैमाइश करती रही।
संजय ठाकुर
मऊ : सोमवार को श्रावस्ती मॉडल के तहत जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित टीम ताजोपुर में बंजर जमीन की तलाश में दिनभर पैमाइश करती रही। सरपंच विजय बहादुर सिंह के आवेदन पर श्रीठाकुर जी कुटी से जोगीवीर स्थान तक बंजर जमीन को कब्जा से मुक्ति दिलाने के लिए टीम सक्रियता के साथ शाम तक डटी रही। निस्तारण न होने की दशा में इसे अगली तिथि पर सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
उप जिलाधिकारी सुरेंद्रनाथ मिश्रा, टीम प्रभारी अवधेश सिंह के नेतृत्व में लेखपाल प्रभात उपाध्याय, कानूनगो विजय शंकर यादव, सब इंस्पेक्टर वीपी सिंह के साथ रामू, बृजमोहन सिंह सिपाही के साथ प्राथमिक विद्यालय ताजोपुर पर कैंप लगाए। इस दौरान विजय बहादुर सिंह सरपंच ने श्रीठाकुर जी कुटी से जोगीवीर स्थान तक बंजर जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना देते हुए पैमाइश संबंधी पत्रक सौंपा। दोपहर बाद पूरी टीम मौके पर पहुंचकर बंजर की तलाश में सभी निर्धारित स्थान से सीमांकन करती रही। जोगीवीर स्थान से स्थिति स्पष्ट करने के बाद श्रीठाकुर जी मंदिर तक पहुंचने में शाम हो गई। टीम द्वारा इस प्रकरण को निर्धारित तिथि में बंजर जमीन का निस्तारण करने की प्रतिबद्धता जताई।