बोले विधायक उमाशंकर, विस चुनाव में भाजपा को जबाब देगी यूपी की जनता
अखिलेश सैनी /बलिया
बलिया। विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 व 1000 के नोटों को बंदकर सीधे तौर पर गरीबों, मजदूरों, किसानों तथा खासतौर पर महिलाओं के बटुए पर हमला किया गया है। आज आम गरीब, मध्यम वर्ग का परिवार सड़क पर आ गया है। उनको कई-कई दिन बैंकों पर लाइन लगाने के बाद भी खेती, दवाई, रोजखर्चा, पढ़ाई के लिये अपने ही खातों से पैसा नहीं मिल पा रहा है। लेकिन यह भी सच है कि गरीब अवाम की आह बेकार नहीं जायेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका माकूल जबाब भाजपा को दे देगी। सोमवार को क्षेत्र के सिसवार कलां गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि महिलाएं, आम गरीब कई-कई वर्षो बचत करने के उपरान्त अपनी मेहनत की कमाई से रहने के लिय मकान, बेटे, बेटियों की शादी आदि कार्यो का संपादन करते है। किन्तु अचानक नोटबंदी से उनके इमानदारी पर बट्टा लगा है। लोगों को अपने जमा धन को निकालने के लिये आज भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।