(महराजगंज प्रकरण)–पीड़ितों की ही गिरफ्तारी,आरोपियों को खुले आम घूमने की छूट

प्रदीप दुबे विक्की

औराई(भदोही) महाराजगंज बाजार में मोबाइल दुकान पर पथराव करने ,तोड़फोड़, लूटपाट करने और दुकान में घुसकर मोबाइल नष्ट करने आदि मामलों में पीड़ित पक्ष ने अब पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों में मोबाइल व्यापारी द्वारा दर्ज कराये पुलिस केस में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है ।बता दें कि उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस को सवाल औराई में पुलिस ने धारा 147, 148 ,149, 323, 504 ,506 ,332 ,333 , 353 ,427 ,307 भा०द० वि० के तहत प्राथमिकी दर्ज की है ।
औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में हुए उपद्रव में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से ही एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की एक पक्षीय इस कार्रवाई से व्यापारी समुदाय में गुस्सा है ।इस विवाद से बाजारवासियों का अमन चैन छिन गया है। दो पक्षों के विवाद में तीसरे अभियुक्त सोनकर समुदाय के लोगों की भूमिका अति संदिग्ध मानी जा रही है जो एक दूसरे पक्षों के जान के दुश्मन बन गए हैं ।उपद्रव का माहौल बिगाड़ने में कुछ आसपास के लोगों का भी हाथ है ।जो माहौल को गलत रूप से प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं । जिसमें पुलिस भी एक तरफा कार्यवाही कर रही है । इसमें पीड़ित पक्ष के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।पुलिस की इस एकतरफा कार्रवाई से व्यवसायियों में रोष व्याप्त है ।व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है और एक ही समुदाय के लोगों को ही परेशान कर रही है । कहा की पुलिस उत्पीड़न लगातार जारी है ।जिसमें एक पक्षीय कार्रवाई से महाराजगंज का माहौल पुलिस फिर से बिगाड़ने के प्रयास में है । पुलिस यदि सतर्कता से घटना के बाद तत्काल कार्यवाही की होती तो यह घटना अधिक न बिगड़ती । घटना से दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने एक तरफा मोड़ अख्तियार किया और सोनकर बिरादरी के आने से मामले ने तूल पकड़ लिया ।पुलिस ने यदि एकतरफा उत्पीड़न बंद नहीं किया तो व्यापारी गण बृहदआंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
बता दें कि महाराजगंज में शनिवार को हुए उपद्रव में रविवार को औराई ईन्स्पेक्टर सुनील दत्त दुबे भारी फोर्स के साथ अभियुक्तों
के घर पर दबिश दिए। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रहे ,इसे लेकर बाजार में फ्लैग मार्च भी किए । तथा व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस मामले में पुलिस उप निरीक्षक गुरु चंद पटेल को गाली देने, पत्थर से घायल करने, उनकी बाइक तोड़ने और जान से मारने के लिए दौड़ाने के मामले में पुलिस ने एक पक्ष से चार नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कोतवाली औराई में मामला दर्ज कराया । जिसमें धारा 147, 148, 149, 323 ,504, 506,332,333,353,427,307भादवि अंतर्गत कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि ः मारपीट के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस पीड़ित के ही घर पर जाकर उन्हें उल्टा ही परेशान कर रही है ।और नीरज अग्रहरी को जेल में डाल दिया है ।आरोप है कि रसूख दार लोगों के दबाव में आकर पुलिस बेवजह निर्दोषों पर कार्यवाही कर रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *