भारत बंद को सफल बनाने पर हुई चर्चा
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। कांग्रेस पार्टी की आलापुर इकाई की बैठक शनिवार को रामनगर पुरानी तहसील परिसर में संपन्न हुई बैठक में आगामी 28 नवंबर को भारत बंद अभियान को सफल बनाने के बाबत चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नोट बंदी के चलते आम जन को काफी समस्या हो रही है जबकि उद्योगपतियों को फायदा मिला है
वही जिला प्रभारी अशोक सिंह जिला अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की आर्थिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए नोट बंदी के निर्णय को गलत बताया।वक्ताओं द्वारा बैठक में आगामी 28 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन एवं भारत बंद अभियान को कामयाब बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचने का आह्वान किया गया।बैठक की अध्यक्षता विद्या प्रसाद मिश्र एवं संचालन सुभाष चंद्र ने किया बैठक को पूर्व विधायक कुंवर अरूण एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सत्यार्थी पन्नालाल कनौजिया गयादीन भारती जगदीश दुबे रमाशंकर उपाध्याय विनय रजनीश पासवान मोहम्मद दानिश निरजू राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।