सुशासन बाबू के राज में घुस लेता ये अधिकारी हुआ गिरफ्तार
अनिल कुमार
बेगुसराय। बिहार के बेगुसराय जिले के एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद शनिवार को सुबह में निगरानी टीम के हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिए गए।
शनिवार सुबह ही निगरानी की टीम ने बेगुसराय के एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद के बेगुसराय स्थित सरकारी आवास और पटना के जलालपुर सिटी स्थित निजी आवास पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एडीएम खुद एक अधिवक्ता प्रमोद सिंह से छः लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार हुए और पटना स्थित आवास से निगरानी टीम को करीब पौने छह लाख रुपए बरामद हुए।
निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी गोपाल पासवान कर रहे थे। निगरानी डीएसपी ने बताया कि एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद एक जमीन के जमाबंदी के सिलसिले में बेगुसराय न्यायलय के अधिवक्ता प्रमोद सिंह से पन्द्रह लाख रुपए का मांग किए थे, अधिवक्ता सिंह ने ही निगरानी ब्यूरो में एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके फलस्वरूप निगरानी टीम ने कारवाई करते हुए इस कारवाई को अंजाम दिया।
बेगुसराय जिले के एडीएम के खिलाफ बहुत दिनों से भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत निगरानी ब्यूरो को मिल रही थी। भ्रष्ट एडीएम को गिरफ्तार कर पटना लाया जा रहा है।