लाखो बुनकरों ने अदा की अगहनी जुमे की नमाज़

(नमाजियों का स्वागत कर उनसे अपने लिए दुआ की तलब करते बसपा प्रत्याशी राकेश त्रिपाठी (कंधे पर रुमाल लिए, और उनके बगल में पुर्व विधायक समद अंसारी) 

वाराणसी कल दिनक 25 ,11,2016 को पुरानापुल ईदगाह में बुनकर बीरादाराना  तन्जीम बईसी के सरदार हाजी निज़ामुद्दीन साहब के कयादत में सदियों पुरानी परम्परा अगहनी जुमे की नमाज़ की गई जिसमे लाखो की तादाद में बुनकर भाई अपना अपना कारोबार बंद कर इस अगहनी जुमे की नमाज़ में शामिल हुए और अपने अपने कारोबार में बरकत के लिए और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की

जुमे की नमाज़ और तक़रीर मौलाना नुरुल हसन साहब ने ऐडा कराई ,इस मौके पर बाईसी के सरदार हाजी निज़ामुद्दीन साहब ने  कहा कि सदियों पुरानी ये परम्परा सिर्फ बनारस में ही मिलेगीअगहन के इस महीने में जहा किसान भाई अपनी फसल काटते है और बोते  है तो हम बुनकर बिरादराना के लोग अपना अपना कारोबार बंद कर उनके और मुल्क के लिया और अपने कारोबार में बरकत के लिए  दुआ करते है ,बावनी के सरदार हाजी मुख्तार ने कहा कि अगहनी जुमे की नमाज़ की यह परम्परा 450 सौ साल पुरानी है जिसमे हम बुनकर बिरादाना तन्जीम के लोग पुरे मुल्क में इस नमाज़ के ज़रिये गंगा-जमुना तहजीब का पैग़ाम पेश करते है और अपने बुजुर्गो के द्वारा बनाई गई  परम्परा को निभाते चले आ रहे है

बारहों के सरदार  हाशिम साहब ने कहा कि आज जिस  मुसीबत की हालत से मुल्क की आवाम गुज़र रही है ,हम सब मिल कर मुल्क में अमनो आमान और मुल्क की तरक्की और मुसीबत से परेशान आवम के लिए अल्लाह ताला से दुआ कर रहे है 
आज नमाज़ में शामिल हाजी कलम तौलिया ,हाजी ओकास अंसारी ,पार्षद गुलशन अली ,मौलाना शकील ,हाजी अनवर ,हाजी यासीन भाई को ,हाफिज कल्लू ,सरदार मतिउर्रह्मन ,रेयाज़ अहमद आफरोज़ अंसारी ,सरदार नसीर ,फरीदी अंसारी ,मुमताज़ अली बाबर ,रेयाज़ बगिहुद्दीन ,हाजी आ . अव्वल  , हाजी वहीद ,हाजी मोईत ,फैज़ल ,शहीद हकीम ,हाजी कमाली  ,हाजी महबूब अली, मोहमद हारून ,हाजी मोइनुद्दीन ,पप्पू अंसारी ,पूर्व पर्षेद शमीम फारुक ,सलाउद्दीन ,चौतीसो के सरदार हैदर मैहतो साहब ,पूर्व विधायक हाजी आ.समद अंसारी ,डा .इम्तेयाज़ुद्दीन अहमद राजू ,हाजी गाणी अंसारी 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *