खुलासा :अवैध शस्त्र और लूट के माल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार!
रॉबिन कपूर
फर्रूखाबाद। थाना नवाबगंज पुलिस ने गल्ला व्यापारी से तमंचे की नोक पर रूपये छीनने वाले 2 लुटेरों को नकदी व अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया। नवाबगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविन्द्रनाथ यादव ने कोतवाली फतेहगढ के मोहल्ला भीमसेन मार्केट भोलेपुर निवासी आकाश पुत्र रविन्द्र कुमार जाटव एवं सोनू पुत्र प्रेमनरायन जाटव को घटना के एक दिन बाद ही गिरफ्तार किया। जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान किया ।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि लुटेरों के पास गल्ला व्यापारी चन्द्रभान से लूटे गये 27 हजार रूपयों में से 4460 रूपये, तमंचा एवं लूट में प्रयोग की गई सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद की है। बताया गया कि थाना नवाबगंज के ग्राम ठिउरिया निवासी चन्द्रभान पुत्र डाल सिंह ने मोहम्मदाबाद की गल्ला मंडी में 27 हजार रूपये के गेहूं बेचे थे। वह रूपये लेकर अपनी बाइक से घर जा रहे थे।
जब वह ग्राम सिरौली जसमई मार्ग के एकांत क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी अपाचे बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचे की नोक पर 27 हजार रूपये लूट लिये थे। अब पुलिस लुटेरों के अन्य साथी सेंट्रल जेल चौराहे के निकट रहने वाले अमित जाटव को तलाश कर रही है। चन्द्रभान ने पकडे गये लुटेरों को देखते ही पहचान लिया और कहा था कि इसी ने सीने पर तमंचा लगाकर मार डालने की धमकी दी थी। गुस्साये चन्द्रभान ने लुटेरे को मारने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने लुटेरों को सजा दिलाने की बात कहकर चन्द्रभान को शांत कर दिया।