उन्नाव – खुद बिमारी से जूझ रहा है यह सरकारी अस्पताल
मोहम्मद सुफ़ियान खान
उन्नाव। प्रदेश सरकार भले ही स्वस्थ सुविधा बेहतर बनाने के लिए रुपये खर्चा कर रही है मगर सरकारी स्वास्थ व्यवस्था आज भी चरमरा रही है। सरकारी चिकत्सालय में डॉक्टर और वार्ड बॉय अपनी जिम्मेदारी सही से निभा रहे हैं या नही इसकी मानिटरिंग के लिए भी टीम है मगर आज भी स्वास्थ विभाग की समस्याओ का अम्बार लगा रहता है।
इसका जीता जगता प्रमाण उन्नाव जिले की मियागंज सीएचसी गवर्मेंट हॉस्पिटल मे प्रति दिन देखने को मिलता रहता है। हॉस्पिटल मे कर्मचारियों की लापरवाही से दुर दराज से आये ग्रामीणों को निराशा हाथ लगती है जब उनको पता चलता है कि कभी वार्ड बॉय नही है तो कभी डाक्टर साहब नही है। अगर किस्मत से डाक्टर साहब मिल भी गये तो फिर दवाओ का तो हमेशा अकाल पड़ा रहता है।
ग्रामीणों के आरोपों को आधार माना जाये तो अस्पताल में दवाएं नही है और साथ ही अस्पताल में मिलने वाली मुल भूत सुविधएं भी मरीजो को ठीक से नही मिल पाती। अस्पताल मे कर्मचारियों की लापवाही के कारण दुर दराज से दवा लेने आये ग्रामीणों को लाइन में खड़ा होने के बावजुद भी कही दवा नही मिलती हैं। वही एक्स रे मशीन में अक्सर गड़बड़ी हो जाती है।
इस मामले पर ज़िम्मेदार कुछ कहने को तैयार नही है वही ग्रामीणों के सब्र का पैमाना भरता जा रहा है।