पालिका बोर्ड की बैठक में छाई रही राशन कार्डों की बहाली की मांग।
नजीर दूला खां/बिलासपुर।
नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों के प्रस्ताव व सुझाव रखे गए।सभासदों ने बिजली-पानी तथा सफाई जैसी कई समस्याओं को उठाया,मगर पुराने राशन कार्डों की बहाली की मांग को ज्यादातर सभासदों ने एकराए दिखाई।और इसका जोरदार समर्थन भी किया।शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिकाध्यक्ष प्रमोद कुमार जौहरी की अध्यक्षता में यह बैठक अयोजित की गई।विगत कार्रवाई के बाद की पुष्टि के बाद नगर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
तथा सुझाव मागे सभासदों ने अपने अपने प्रस्ताव व सुझाव रखें।राशन कार्डों में हो रही धाधली का अरोप लगाते हुए पात्रों के नाम शामिल किए जाने की भी मांग रखी गई।इस पर पालिकाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि किसी भी सभासद की समस्या को अनसुना नही किया जाएगा।अपने स्तर से भी हरसंभव प्रयास करेगें इस मौकें पर ईओ रामेन्द्र सिंह यादव,अन्सार खां,भीमसेन कश्यप,मीना शर्मा,परमजीत कौर पोला,हरवंश सिंह पारूथी,इल्याज खां,पवन रस्तोगी,महमूदा बेगम आदि उपस्थित रही।
तथा सुझाव मागे सभासदों ने अपने अपने प्रस्ताव व सुझाव रखें।राशन कार्डों में हो रही धाधली का अरोप लगाते हुए पात्रों के नाम शामिल किए जाने की भी मांग रखी गई।इस पर पालिकाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि किसी भी सभासद की समस्या को अनसुना नही किया जाएगा।अपने स्तर से भी हरसंभव प्रयास करेगें इस मौकें पर ईओ रामेन्द्र सिंह यादव,अन्सार खां,भीमसेन कश्यप,मीना शर्मा,परमजीत कौर पोला,हरवंश सिंह पारूथी,इल्याज खां,पवन रस्तोगी,महमूदा बेगम आदि उपस्थित रही।