अब नेपाल में नहीं चलेंगे भारत के 500 और 2000 के नए नोट, लगाया बैन
इस समय एक बड़ी खबर नेपाल से आ रही है, यहां की सरकार ने भारत के नए 500 और 2000 रुपये के नोट पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। अब नेपाल में भारत की यह करैंसी मान्य नहीं होगी। वैसे तो नेपाल के पास अपनी करैंसी है, लेकिन यहां पर भारत की करैंसी भी चलती है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, नेपाल ने यह इसलिए किया है क्योंकि वहां पर अभी भारी मात्रा में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटमौजूद है। जिसको बदलने को लेकर वह आरबीआई से गुहार लगा चुका है, लेकिन जब इस बारे में आरबीआई ने मना कर दिया था तो वहां की सरकार ने पीएम मोदी से इस बारे में बात की।इस बारे में आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि नेपाल लोगों के पास भारतीय मुद्रा के पुराने 500 और 1000 के नोटों के कलेक्शन और डिपॉजिट आदि को लेकर लगातार RBI वहां की सरकार के साथ संपर्क में हैं।