मैं सोये हुवे कुम्भकर्ण को जगाने आया हु, हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिये – उद्धव
मनोज गोयल
अयोध्या. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिवसीय यात्रा पर आज शनिवार को अयोध्या पहुंचे। लक्ष्मण किला पहुंचकर उन्होंने राम मंदिर निर्माण की तारीख की मांग की है। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मैं राम लला के दर्शन करने आया हूं राजनीति करने नहीं। मैं सोए हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए।”
उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण में विलंब को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम का मंदिर होना ही चाहिए। आज मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। कुंभकर्ण छह महीने सोता था और छह महीने जागता था। आज के कुंभकर्ण पिछले चार साल से सोये हुए हैं।”
ठाकरे ने आगे कहा , ”अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तब मिली जुली सरकार थी। उस समय यह कार्य कठिन हो सकता था। लेकिन आज की सरकार ताकतवर सरकार है। ‘केन्द्र में भी और उत्तर प्रदेश में भी। अध्यादेश लाना चाहते हैं लाइये, कानून बनाना चाहते हैं, कानून बनाइये। शिवसेना उसका पूरा समर्थन करेगी।” उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। पहले बताओ कि मंदिर कब बनाओगे।