टूटने के बाद फिर कैसे हो जाता है साहेब ये अतिक्रमण
मोहम्मद सुफ़ियान खान
उन्नाव। मामला हैं उत्तरप्रदेश के जिला उन्नाव का जहाँ पर अतिक्रमण कियें गए निर्माण को इसी हफ्ते दोबारा बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया। उन्नाव शहर की मुख्य सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस विभाग ने ब्लूप्रिंट तैयार किया है। चार दिन के अंतराल में एक बार फिर अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजेगा। साथ ही अतिक्रमण दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण से शहर की सड़कों की चौड़ाई हर दिन कम होती जा रही है। रविवार को डीएम व एसपी का काफिला अतिक्रमण में फंसा था। इसके बाद अधिकारियों ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का प्लान तैयार किया। डीएम ने शहर की मुख्य सड़क पर काबिज अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद व यूएसडीए के अधिकारी अतिक्रमण अभियान को लेकर चुप्पी साधे हैं। जबकि प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है।
अब बात यहाँ से उठती हैं कि अगर रविवार को डीएम व एसपी का काफिला अतिक्रमण में फंसा था। उस वक़्त इन दो प्रशासनिक अधिकारियों को इस परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ता तो ये अतिक्रमण जस का तस रहता , भाई यही हैं हमरा प्रदेश उत्तरप्रदेश जहाँ पर एक आम नागरिक को बिन कुछ बोलो तो नहीं मिलता हैं और बोलकर भी नहीं मिलता हैं। हाँ वो बात और जब सरकारी कर्मचारियों को तक़लीफ़ होती हैं तो मामलों की सुनवाई जरूर होती हैं।