सुल्तानपुर – कादीपुर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, एक शातिर लुटेरा हिरासत में
हरिशंकर सोनी
कादीपुर, सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश व चलाये गये अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मय हमराही के चेकिंग एवं क्षेत्र गश्त पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की दिनांक 24.11.2018 को मैनेपारा मोड़ के पास हुयी लूट के सम्बन्ध में अभियुक्त चीनी मिल की तरफ है एवं किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कादीपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे मुखबिर द्वारा एक अपाचे गाड़ी की तरफ इशारा कर की यही ये लोग है। पुलिस द्वारा उक्त अपाचे गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तो द्वारा गाड़ी को धीमा कर भगाया गया जिस पर पीछे बैठा एक अभियुक्त गाड़ी से उतर की पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षा में फायर करते हुये आवश्यक बल प्रयोग करते हुये चीनी मिल तिराहे के पास से समय कारीब 10ः55 बजे गिरफ्तार किया गया तथा शेष दो अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। पकड़े गये अभियुक्त से नाम पुछने पर उसने अपना नाम क्रमशः
नाम पता अभियुक्त
1. अजहर उर्फ अज्जू पुत्र सिकन्दर नि0 शास्त्री नगर, कस्बा कादीपुर, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर। (गिरफ्तार)
2. चन्द्रकान्त तिवारी पुत्र सचिदानन्द तिवारी नि0 निरालानगर,कस्बा कादीपुर, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर। (फरार)
3. राजकुमार पुत्र महेन्द्र कुमार नि0 निरालानगर,कस्बा कादीपुर, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर। (फरार)
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया की उसके एवं साथियो द्वारा दिनांक 13.10.2018 को मैनेपारा, थाना कादीपुर के पास से एक व्यक्ति अभिषेक द्वारा 20000रू व उसका बैग लूटा गया एवं दिनांक 24.11.2018 को मैनेपारा मोड़ पेट्रोल पम्प के पास साजिद अली के साथ 01 मोबाइल एवं 1000रू की लूट को अंजाम दिया गया था।
मु0अ0सं0
1. मु0अ0सं0 438/18 धारा 392, 506 भा0द0वि0।
2. मु0अ0सं0 371/18 धारा 392, 504, 411 भा0द0वि0।
3. मु0अ0सं0 439/18 धारा 307 भ0द0वि0।
4. मु0अ0सं0 440/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
5. मु0अ0सं0 441/18 धारा 467, 468, 472 भा0द0वि0।
बरामदगीः-
1. 01 अदद मोबाइल।
2. लूट के 1000रू0।
3. एक पासपोर्ट नाम अभिषेक पाण्डेय।
4. 01 तमंचा 315बोर।
5. 02 जिन्दा कारतूस 315बोर, एवं 01 खोख कारतूस।
6. फर्जी मोहर मजिस्ट्रेट कोहिमा नागालैण्ड की एवं लेफिटेन्ट कर्नल एड मिनिस्ट्रेटिव कमाण्डेन्ट स्टेशन हेड क्वाटर, फैजाबाद तथा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कोहिमा नागालैण्ड।
7. एक स्टाम्प पैड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय, थाना प्रभारी कादीपुर, सुल्तानपुर।
2. उ0नि0 शैलेन्द्र मणि दूबे, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
3. उ0नि0 शैफुल्ला अहमद, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
4. आरक्षी नेपाल सिंह, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
5. आरक्षी अरूण कुमार, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
6. होमगार्ड सुरन्जय कुमार, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।