वाहन चेकिंग अभियान में वीआईपी गाडियों के शीशे से हटाई गई काली फिल्म, दर्जनों वाहन हुए सीज
वेदप्रकाश शर्मा / अन्जनी राय / बलिया
बलिया : शहर में जैसे-तैसे खड़े वाहनों पर रोक लगाने व अतिक्रमण से मुक्त करने लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर है। बुधवार को शहर के विभिन्न जगहों पर सीओ सिटी केसी सिंह व कोतवाल अनिल तिवारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया गया और ब्लैक फिल्म लगी वीआईपी गाड़ियों से सख्ती से निबटते हुए पुलिस ने शीशे से काली फिल्म हटवाई।
वहीं, शहर में सवारी लेकर घुस रहे टेंपो व अन्य वाहनों को हिदायत देते हुए अपनी सीमा में रहने की चेतावनी दी। टीम पूरे दिन शहर के टीडी कालेज चौराहा, चित्तू पाण्डेय चौराहा, स्टेशन के सामने, मालगोदाम, शहीद पार्क चौक आदि स्थानों पर सड़क पर खड़े वाहनों इस दौरान टीएसआइ सदानंद यादव, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय, संजय उपाध्याय, पंकज अंबष्ठ, सरफराज खान समेत पुलिस के जवान मौजूद थे। सीओ सिटी ने कहा कि सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।