बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग घायल

बलिया : उभावं थाना क्षेत्र के विहरा चट्टी के पास सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लाये। बताते चलें कि रामपुर निवासी प्रेम कुमार (20), विजय यादव (36) और रामकुमार (37) बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि पीछे से ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक उछल कर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया ।

27 नवंबर को सामुहिक विवाह का आयोजन

बलिया : ज्ञान कुंज सीनियर सेकंडरी एकेडमी बंसी बाजार के प्रांगण में 27 नवंबर को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह जानकारी कर्म योगी बाबा रामधारी एजुकेशनल एंड चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन प्रशांत रंजन ने देते हुए बताया कि शुभम फाउंडेशन ज्ञान कुंज एकेडमी और ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सिकंदरपुर और बेल्थरा रोड तहसील के अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा।

सङक हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार घायल

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के मझवलिया मोङ के पास सङक हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते चलें कि विनोद वर्मा (28) अरुण वर्मा (33) को घायलावस्था में राहगीरों द्धारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

बसपा कार्यकर्ताओ को बैठक सम्पन्न 

बलिया : बुधवार को अंबेडकर पुरी स्थित मंडल कोआर्डिनेटर विनोद सेहरा के आवास पर बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिसमें 25 नवंबर को बिल्थरारोड के रामलीला मैदान में होने वाले जनसभा को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। इस मौके पर पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष चैन प्रताप ने बताया कि जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *