एमआर टीकाकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली
अजीम कुरैशी
नूरपुर। क्षेत्र के गाँव हसुपुरा मे मंगलवार को खसरा-रूबेला (एमआर टीकाकरण को लेकर प्राथमिक विद्यालय व मध्यामिक विद्यालय के सभी शिक्षकों व सभी छात्राओं ने मिलकर पूरे गाँव में एम आर टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया गया कि कोई भी बच्चा इसका टीका लगवाने से वंचित ना रह जाए।
टीकाकरण का अभियान 25 नवम्बर से चल रहा हे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम हसुपुरा के प्राथमिक विद्यालयें मध्यामिक विद्यालय के छात्राओं ने रैली निकाली। इस रैली में हसुपुरा ग्राम प्रधान विद्यालय के शिक्षक एव वर्कर शामिल रही। सीएचसी डॉ. विकास स्वामी ने कहा कि टीकाकरण के लिए पहले भी कई तरह के अभियान चलते रहे है। लोग इन अभियान में कम रुचि लेते है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह कर भ्रांतियां रहती हैं। खसरा व रूबेला के टीका को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है। कोई किसी के बहकावे में ना आए। स्कूल में बच्चों को इस तरह के टीके डाक्टरों व स्कूल शिक्षक की निगरानी में लगाए जाएंगे। यह टीका 9 माह से लेकर 15 साल तक के सभी बच्चों को लगाया जाना है।