व्यापारी नेता ने कहा कि परेशान हैं व्यापारी
तारिक खान
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के संयोजक संतोष पनामा का कहना है कि जीएसटी काउंसिल ने वार्षिक रिटर्न के संबंध में तकरीबन तीन माह पहले आदेश जारी किया लेकिन पोर्टल पर फार्म न खुलने से व्यापारी परेशान हैं। गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी कहते हैं कि जीएसटी में कोई भी व्यवस्था अब तक पूरी तरह लागू नहीं हो सकी है। इसकी वजह से व्यापारी परेशान हैं।
अपडेट नहीं किए ई-मेल, फोन नंबर :
वस्तु एवं सेवा कर (वाणिज्य कर) विभाग के अफसरों ने एक करोड़ से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों के ई-मेल और फोन नंबर अब तक अपडेट नहीं किए हैं। इसके लिए वाणिज्य कर कमिश्नर कामिनी चौहान रतन ने जुलाई में ही आदेश जारी किया था, जिसमें समाधान योजना अपनाने वाले प्रदेश भर के 240836 व्यापारियों का ई-मेल, फोन नंबर और फोटो अपडेट किया जाना था लेकिन अफसरों ने इसमें से 133094 व्यापारियों का ई-मेल और फोन नंबर अब तक अपडेट नहीं किया। अफसरों के इस रवैये पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई है। सोमवार को जारी आदेश में कमिश्नर ने अफसरों को यह काम पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक की मोहलत दी है।