नगर को स्वच्छ बनाने के लिये पालिका ने रात्रि में चलाया सफाई अभियान
संवाददाता नूरपुर अजीम कुरैशी
नगर नूरपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा रात्रि के समय नगर के प्रमुख कॉमर्शियल वाली जगहों पर सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है कई दिनों से निरंतर चल रहे कार्यक्रम के तहत नगर के प्रमुख चोराहा मछली बाजार चोक से शुरू हुये स्वच्छ अभियान में नगर पालिका परिषद के सफाई इन्स्पेक्टर अतीक बाबू और अवर अभियंता वीर सिंह की देख रेख में नगर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है स्वच्छ मिशन योजना के तहत कार्यक्रम को बताते हुये सफाई इन्स्पेक्टर ने कहा कि सफाई व्यवस्था में चार चाँद लगे इसके लिये दिन के अलावा रात्रि के समय भी सफाई करवाई जा रही है
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घर का निकला कूड़ा करकट सड़क पर न डालें और गंदगी न फैलाएं और दुकान व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण मिशन को कामयाब बनाने के लिये दुकानों से निकला हुआ कूड़ा करकट नगर पालिका द्वारा गए डिब्बों में ही डालें इस अवसर पर पलिका सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में सहयोग किया फिलहाल नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा रात्रि के समय की जा रही इस सफाई अभियान की जगह जगह प्रसंसा की जा रही है।