कानपुर : जिले में कई बड़े बेंको के ATM है अभी तक खामोश, नही भरी गई नई करेंसी
श्रवण गुप्ता
कानपुर नगर । सरकार द्वारा 8 नवम्बर को 1000 और 500 के नोट बन्दी के एलान के बाद कानपुर नगर के कई ATM मशीने अभी भी खामोश है जबकी सरकार द्वारा 10 और 11 नवम्बर के बाद लगभग सभी ATM को जल्दी चालू रखने की नई करेंसी के साथ जानकारी दी गई थी पर जब शहर भर में ATM की पड़ताल की गई तो देखने को मिला कई ATM जो की रेलवे स्टेशन बस स्टेशन सरकारी अस्पताल पेट्रोल पम्पो के पास लगे है जिनसे लोग जरूरत पड़ने पर अपनी धनराशि किसी भी समय निकाल सकते है
ऐसे लोगो को अब जरूरत पड़ने पर निराश होना पड़ रहा है कुछ बैंकों के ATM से जो पैसा निकल भी रहा है वो नाकाफी साबित हो रहा है किसी किसी ATM में तो केवल 2000 रुपये के ही नोट निकल रहे है कई स्थानों में बन्द पड़े ATM से पैसा कब निकलेगा इस पर अभी संशय बना हुआ है इस मामले में बैंक के अधिकारिओ का कहना है की रिजर्व बैंक द्वारा जितनी करेंसी बेंको को दी जा रही है उनसे सभी ग्राहकों की पूर्ति भी नही हो पा रही है अब ऐसे में सभी ATM से पैसा कब निकलेगा ये एक बड़ा सवाल है