बरेली के केएमवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हुआ अन्तर्महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन
मनोज गोयल
बरेली। केएमवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शिक्षणेत्तेर कार्यक्रम समिति के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रचनात्मक लेखन,निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का विषय था ‘आपके जीवन की एक घटना जो आप रोक पाते.’ जिसमें प्रथम स्थान सुमित चंद्र वर्मा-बरेली कॉलेज,बरेली,द्वितीय स्थान ज्योति गंगवार- राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज,तृतीय स्थान पूजा वाजपेई -साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय एवं सांत्वना पुरस्कार श्री हरिओम गंगवार -राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज,मीरगंज को दिया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘आधुनिकता के दौर में भारतीय संस्कृति की रक्षा-एक चुनौती’ रहा जिसमें प्रथम स्थान पूजा बाजपेई -साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली ,द्वितीय स्थान मुस्कान -कन्या महाविद्यालय बरेली,तृतीय स्थान श्री हरिओम गंगवार -राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज और सांत्वना पुरस्कार ज्योति गंगवार- राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज को दिया गया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘सोशल मीडिया के दौर में संवेदना समाप्त हो रहीं हैं’ रखा गया। जिसमें प्रथम स्थान सुमित चंद्र वर्मा-बरेली कॉलेज बरेली, द्वितीय स्थान निशा-कन्या महाविद्यालय,बरेली तृतीय स्थान अरीबा नाज-कन्या महाविद्यालय, बरेली एवं सांत्वना स्थान पूजा बाजपाई-साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय को मिला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रेनू उपाध्याय, पुरस्कार वितरण एवं आशीर्वचन डॉ सुनीता जोशी द्वारा, एवं निर्णायक मंडल के रूप में डॉ आशा रानी सक्सेना एवं डॉ पुष्पलता श्रीवास्तव रहीं। यह प्रतियोगिता कार्यक्रम समिति की संरक्षिका प्राचार्या डॉ कुहू दत्त गुप्त, संयोजिका डॉ रेनू उपाध्याय, डॉ विनीता सिंह, डॉ कुमुद प्रभाकर, डॉ सुषमा चौरसिया द्वारा संपन्न किया गया। डॉ आदर्श शर्मा, डॉ मुक्ता मणि, श्रीमती गीता, डॉ रीता, डॉ शुचि, डॉ शिवानी आदि उपस्थित रहे।