कुंभ की भीड़ के मद्देनजर सीएम ने टोल प्लाजा शिफ्ट करने का निर्देश दिया
तारिक खान
प्रयागराज : कुंभ मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को नैनी यमुना पुल पर बने टोल प्लाजा को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने 50 किमी के दायरे में कुंभ के दौरान टोल टैक्स न लेने को कहा है। एनएचएआइ एक माह में टोल शिफ्टिंग का काम पूरा कर लेगा, लेकिन टोल टैक्स माफ करने पर अभी कोई विचार नहीं हो रहा है।
टोल टैक्स के चलते नए यमुना पुल पर आए दिन जाम लगता है। इसके चलते शहरीय क्षेत्र का यातायात भी प्रभावित होता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसको लेकर कुछ माह पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर टोल प्लाजा हटाने की मांग की थी। गडकरी ने केशव को अतिशीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद एनएचएआइ नैनी से 15-15 किमी की दूरी पर बांदा, रीवा व मिर्जापुर रोड पर नया टोल प्लाजा बनवाने लगा।