रेल हादसे में मृत लोगो का हुआ अंतिम संस्कार चन्द्र प्रकाश वर्मा ने परिजनों को बधाया ढांढस
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। पुखरायां में रेल हादसे में जिले के पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत के बाद मृतको का शव जब उनके पैतृक गांव पलई कल्यानपुर व अहलादे पहुंचा तो वहां चीख पुकार मच गयी। ग्रामीणों के साथ-साथ पहुंचे आस पास के लोगो ने मृतको के परिजनों को सांत्वना दी। वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी। जिन दो परिवारो में मौत का यह मंजर देखा गया उसमें सभी मृतक शादी समारोह में ही भाग लेने के लिए इंदौर से अकबरपुर आ रहे थे। रास्ते में हुई दुर्घटना में उनकी शादी की खुशियां वहीं की वहीं थम गयी। सभी का महादेवा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोगों ने मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की। अकबरपुर नगर पालिका के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने महादेवा घाट पर पहुंचकर सभी मृतको के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अहलादे गांव में शव पहुंचने पर स्थानीय बेवाना थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही। महादेवा घाट पर मौजूद चन्द्र प्रकाश वर्मा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ है उन्होने उन्हे हरसंभव सहायता का भी आश्वासन दिया। चन्द्र प्रकाश वर्मा के साथ भाजपा नेता चैधरी भूपेन्द्र सिंह पटेल समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पुखरायां में हुए रेल हादसे में अहलादे गांव के दो तथा पलई कल्यानपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी थी। इस रेल हादसे में इस परिवार की दुध मुंही बच्ची बाल-बाल बच गयी थी।