कांग्रेस के हाजी औकास अंसारी ने बैंक की लाइन में लगे काशी को करवाया जलपान, कहा बाबा रामदेव न दे देशभक्ति का प्रमाणपत्र
(जावेद अंसारी)
वाराणसी. नोट की चोट क्या पड़ी देश बैंक के लाइन में लगा हुवा है. आम जन दो जून की रोटी का जुगाड़ छोड़ कर अपनी ज़िन्दगी भर की कमाई गई बचत को बचाने में लगा है. उसपर अगर कोई विरोध करता है तो यह रामदेव जैसे व्यापारी उसको देशद्रोही की संज्ञा दे बैठते है. ये वही बाबा रामदेव है जिन्होंने अपनी पतंजलि की दवाए नोट बंदी के बाद 50% से 100% तक दाम बढ़ा दिए है. आज वो व्यापारी देशभक्ति का प्रमाणपत्र बाट रहे है. उक्त विचार हमसे बात करते हुवे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी ओकास अंसारी ने व्यक्त किये.
नोट की चोट सहती काशी जो बैंक के लाइन में लगी है को जलपान करवाने अपने समर्थको संग पहुचे हाजी ओकास अंसारी ने आज सभी को चाय बिस्किट पानी और पान भेट कर उनका दुःख दर्द बाटा. हाजी ओकास अंसारी ने इस अवसर पर बैंक आफ बड़ोदा के गार्ड खान द्वारा आम जनता से की जा रही अभद्रता की शिकायत पर बैंक मैनेजर को चेतावनी देते हुवे कहा कि जनता परेशान है उसके साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हाजी ओकास अंसारी शाम तक बैंक के ही इर्द गिर्द रहे और आम जन की फार्म भरने उनको पानी पिलाने और चाय पिलाने की व्यवस्था संभाली. इसी दौरान एक वयोवृद्ध महिला ने आकर उनको बताया कि उसके पास सिर्फ एक 500 की नोट है और घर में खाना बनने का पैसे नहीं है. उसकी इस बात पर हाजी ओकास अंसारी के आँखों में नमी साफ़ झलकी और उन्होंने अपने जेब से उस बूढी महिला के पैसे बदल कर दिए.
इस अवसर पर आम जनता ने हाजी ओकास अंसारी के इस समाज सेवा के कार्यो को प्रशंसा की. क्षेत्रिय नागरिक हाजी मेहनाज ने कहा कि हम रोज़ अख़बार में पढ़ते थे मगर सामने किसी को मदद करते हुवे नहीं देखा था आज पहली बार देखा है. इसी बीच कमला देवी ने कहा कि अमीर लोगो को सब मदद कर रहे है आज पहली बार किसी इन्सान को गरीबो की मदद करते देखा गया है.