हमारी तंज़ीम बगैर किसी भेदभाव के मानवता के आधार पर लोगों की मदद करने के लिए वचनबद्ध है : मरयम खान
हमारी तंज़ीम ग़रीब बच्चों को चिन्हित कर उनको आर्थिक सहायता भी करती है : फैसल लाला
मनोज गोयल
रामपुर. आज ज़िला हापुड़ की तहसील धौलाना के ग्राम कमालपुर में तालीम तबियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से एक विंटर रिलीफ कैंप लगाया गया जिसमें जरूरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए तंजीम की अध्यक्ष मरियम खान ने कंबल बांटे उपरोक्त तंज़ीम पिछले 1 माह से पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विंटर रिलीफ कैंप लगाकर जरूरतमंदों को कंबल बांट रही है
तंज़ीम की अध्यक्ष मरयम खान ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के जागरूक लोग हमारी तंजीम के साथ काम करने के लिए वॉलिंटियरो के रूप में आगे आए उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग से वॉलिंटियररो को तंजीम से जोड़ा जा रहा है और हमारी तंज़ीम बगैर किसी भेदभाव के मानवता के आधार पर लोगों की मदद करने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर बोलते हुए तंज़ीम के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा कि समाज के कमज़ोर हालात के लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए हमें उन परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना होगी जिनके परिवारों के बच्चे स्कूल तो जाना चाहते हैं परंतु आर्थिक परेशानी की वजह से स्कूल जाने से रूक जाते हैं इसलिए हमारी तंजीम जहां तक संभव होता है ऐसे गरीब बच्चों को चिन्हित कर आर्थिक सहायता भी करती है
इस अवसर पर आए मेहमान-ए ख़ुसूसी पूर्व विधायक गजराज सिंह ने तंज़ीम के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष सय्यद अयाज़ उद्दीन, मुजीब अली, सिफ़त अली खां, फिरासत करीम खान, आदि लोग मौजूद रहे।