आरटीओ बिभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत लोगों की याद में मैराथन प्रतियोगिता
संजय ठाकुर/मऊ
आरटीओ बिभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत लोगों की याद में मैराथन प्रतियोगिता व कैंडिल मार्च निकाल कर लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन राम सिंह यादव ने कहा कि वर्ष में सड़क हादसों में मृत लोगों की याद में यातायात माह के दौरान कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। वर्ष भर में सड़क हादसों में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन होता है। यात्रा के समय सभी कागजात साथ रखने सहित यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। छोटी सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। इस क्रम में कार्यालय से आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में सतेंद्र राजभर प्रथम, सुनील यादव द्वितीय व सदानंद यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत शाम को कचहरी से गाजीपुर तिराहा तक कैंडिल मार्च निकाल कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह, टीएसआइ महेंद्र सिंह, दयानिधि उपाध्याय आदि मौजूद थे।