शिल्पी सिंह ने किया कलान का नाम रोशन
हरिशंकर सोनी
कादीपुर (सुलतानपुर) श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की कक्षा11 मानविकी वर्ग की छात्रा शिल्पी सिंह ,सड़क सुरक्षा :कारण व निवारण विषय पर हुई मंडलीय संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया व राज्य स्तर के लिए अर्ह घोषित हुई है। मंडलीय स्तर की यह संभाषण प्रतियोगिता जी आई सी फैज़ाबाद में आयोजित की गई थी,जिसमे फैज़ाबाद मंडल के सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर,बाराबंकी,अमेठी व फैज़ाबाद जनपदों के जनपदीय स्तर की प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेता शामिल हुए थे।
फैज़ाबाद मंडल के पांचो जनपदों के कुल 15 अभ्यर्थियों में शिल्पी सिंह को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया जिसके लिए बच्ची को 31000₹से पुरस्कृत किया गया।अब यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर दिनांक 12-12-2018को आयोजित की जाएगी ,जिसमें 18 मंडल के विजेता भाग लेंगे। शिल्पी सिंह की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह,प्रधानाचार्य शिवहर्ष सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह आदि शिक्षकों ने बधाई के साथ उत्तर प्रदेश चैंपियन बनने की शुभकामना दी है
पिता फूल सिंह खुशी से गदगद
शिल्पी मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली है उसके पिता फूल सिंह बीबीगंज बाजार में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पर कॉलेज में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भी शिल्पी सिंह प्रथम स्थान पाई थी