विलेज मीटिंग में शामिल हुए एसएसबी के ट्रेनी अधिकारी
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की ओर से विलेज मीटिंग का आयोजन किया गया ! जिसमें आसपास के ग्राम प्रधानों के साथ भविष्य में बनने वाले एसएसबी अधिकारियों की बैठक की गई !बैठक में एसएसबी अधिकारी बासुमति राय ने बॉर्डर पर निवास करने वाले थारू जनजाति के लोगों से उनकी समस्याएं पूछी और आने वाले समय में उनके निराकरण के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेकर समस्याओं का निराकरण किया जाना बताया।
बाहर से आए ट्रेनी अधिकारियों ने ग्रामीणों से उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में बात की और एसएसबी के द्वारा जो सहयोग ग्रामीणों को मिला है उस विषय में चर्चा हुई एसएसबी किस तरह से ग्रामीणों का सहयोग कर सकती है इस विषय पर भी ग्राम प्रधानों से वार्ता हुई ।ट्रेनी अधिकारी नेहा रावत ने निवारण नेपाल बॉर्डर किस गांव में घूमकर यह समस्या जानी कि यहां भारतीय संचार व्यवस्था का बुरा हाल है ग्रामीण व प्रशासन सभी नेपाली नेटवर्क के जरिए ही सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं !इस्पेक्टर संजय का कहना था कि एसएसबी की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहे हैं और स्वच्छता अभियान जैसे जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रम भी समय-समय पर किए जाते रहे हैं!
इस्पेक्टर संजय का कहना था कि आने वाले समय में एसएसबी द्वारा सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण व कंप्यूटर क्लास की ट्रेनिंग भी युवा युवाओं को दी जाएगी ।बैठक में ग्राम प्रधान सूडा घुम्मन राणा राम नरेश रजनीश कश्यप मुन्ना लाल गुप्ता मोहित गुप्ता आज लोग शामिल हुए !