विधार्थियों द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी को सराहाना मिली.
कैमरा मैन मनीष गुप्ता के साथ मोहम्मद शरीफ की रिपोर्ट
कानपुर 20/11/2016 ! अर्शी गर्ल्स इण्टर कॉलेज चमनगंज कानपुर के वार्षिक उत्सव व साइंस सोशल आर्ट व क्राफ्ट प्रदर्शनी का कार्यक्रम दोपहर एक बजे प्रारम्भ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर कमिशनर मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन का नाम उल्लेखनीय था परन्तु पुखरायां कानपुर बड़ा ट्रेन हादसा होने कि वजह से कमिशनर साहब कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके उनकी जगह मुख्य अतिथि शमशाद अहमद ( जिला जज कन्ज्यूमर फोरम लखनऊ ) ने कार्यक्रम का उदघाटन किया
विधार्थियों द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी को सराहा और तारीफ की उन्होंने कहा कि बच्चों में बहुत अधिक टैलेन्ट है बच्चे देश का भविष्य है और ऐसे ही प्रदर्शन करते हुए नयी-नयी चीजों का इजात करें उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये शिक्षकों एवं बच्चों से कहा कि हमेशा आगे बढ़ने को प्रयासरत रहें तथा कार्यक्रम का समापन किया ! उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने वाटर हार्विसिटिन्ग,सोलर एनर्जी,स्मार्ट सिटी,मैट्रो ट्रेन,जू,विंड इनर्जी बर्ड सेँचुरी बनाकर शमशाद अहमद जिला जज कन्ज्यूमर फोरम लखनऊ के साथ साथ अभिभावकॉ का भी मन मोह लिया उक्त कार्यक्रम में समरीन मुस्तफा ने संचालन किया तथा प्रबन्धक नजमा जाफरी व मुस्तफा खान ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त्त किया कार्यक्रम में सालिम मुस्तफा,आसिम मुस्तफा,मोहसिन खान,रिजवान आर्फी व एमo एo खान आदि मौजूद रहे