कानपुर ट्रेन दुर्घटना में 60 की मौत, यात्री का आरोप- झाँसी स्टेशन पर ट्रेन की खराबी सही नहीं की गई.
(इब्ने हसन जैदी)
कानपुर देहात में हुये ट्रेन हादसे में करीब 60 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है और काफी संख्या में लोग घायल हुये है । घायलो को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा जा रहा है । हैलट अस्पताल में अब तक 28 घायल पहुच चुके है । हैलट अस्पताल का पूरा अमला घायलो के इलाज में लगा हुआ है । घायलो का हालचाल लेने पहुचे कानपुर जिलाधिकारी डॉ कौशल राज शर्मा ने मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार से बात की और हिदायत दी की किसी भी घायल के इलाज में लापरवाही ना बरती जाये ।
साथ ही जिलाधिकारी ने आसपास के निजी नर्सिंग होमो को हिदायत दी है की अगर हैलट में घायलो की संख्या बढ़गी तो उनको इलाज करना पडेगा । वही ट्रेन के एस 1 में सवार एक यात्री द्वारा आरोप लगाया गया है कि गाडी की खराबी की शिकायत झाँसी स्टेशन पर की गई थी मगर वहा खराबी को सही किये बिना ही ट्रेन आगे भेज दि गई और यही खराबी शायद दुर्घटना का कारण बनी.