कानपुर ट्रेन दुर्घटना – रिलीफ ट्रेन घायलों को लेकर आगे बढ़ी
(इब्ने हसन जैदी)
कानपुर. कानपुर ट्रैन एक्सीडेंट में स्टेशन से एक रिलीफ ट्रैन दस डिब्बे की और एक दर्जन कुली ,एक दर्जन टीटी और खाना ,दवाइया और मेडिकल की टीम भेजी गई है। एडीएम सिटी ने बताया है की मौके के लिए कानपूर से सभी जरूर सामान भेजे जा चुके है। गैस कट्टर ,एम्बुलेंस और सीएमओ के साथ डॉक्टरों की टीम भेजी है।
कानपुर देहात में हुए ट्रैन एक्सीडेंट में घायलो कानपुर में मेडिकल कॉलेज के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। करीब आठ घायल को एम्बुलेंस के जरिये लाया गया. हॉस्पिटल में मौके पर एसीएम ,एसडीएम और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल अस्पताल में मौजूद। हॉस्पटल में सौ अधिक बेड को खाली करा कर मरीज़ों लिए रख लिया गया है। डॉक्टर की टीमें इलाज़ के लिए सभी मौजूद है। २४ से ज्यादा एम्बुलेंस को घटना स्थल के लिए भेज दी गई है। सभी जूनियर और सीनियर डॉक्टरों को हॉस्पिटल में बुला लिया गया है। घायलो को कोई तकलीफ न इसके लिए हॉस्पिटल और जिला प्रशासन ने सभी इन्तिजाम पुख्ता कर लिया है।