एमआर टीकाकरण अभियान की शुरुआत दस दिसम्बर से
रूपेंद्र भारती
मऊ :मिजल्स रुबेला अर्थात एमआर टीकाकरण अभियान की शुरुआत दस दिसम्बर से घोसी ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में की जायेगी। इसमें घोसी ब्लॉक अंर्तगत चिन्हित किये गये लगभग 67000बच्चों को टीकाकरण अभियान में ही एमआर टीका लगेगा। चिन्हित किये गये बच्चों की उम्र 9माह से 15 वर्ष है। टीका अभियान में प्रथम चरण में दो सप्ताह समस्त स्कूलों में चलाया जायेगा। इस टीकाकरण अभियान से मिजल्स खसरा और रुबेला जर्मन खसरा जैसी संक्रामक महामारी से सुरक्षा मिलेगी। द्वितीय चरण में दो सप्ताह क्षेत्र में बूथ लगाकर टीकाकरण किया जायेगा एवं तृतीय चरण में छूटे हुए बच्चों को टीका लगाया जायेगा।
इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी के अधीक्षक डाक्टर एसएनआर्या ने घोसी ब्लाक की जनता सक्रिय रुप से भागीदारी का आवाहन किया ।