तीन प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक, कई और पर भी गिर सकती है गाज
(इब्ने हसन जैदी)
कानपुर. चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कानपुर के तीन प्रत्याशियों के आगामी चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. इस तरह के पूरे में कुल 52 प्रत्याशी है. इन सभी को 2012 के चुनाव में अपने खर्च का ब्यौरा ना देने पर तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगायी है.
लोकसभा या विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को अपने खर्च किये हुए पैसों का ब्यौरा चुनाव आयोग को देना पड़ता है. उत्तर प्रदेश के 2012 के चुनाव में कई ऐसे प्रत्याशी थे जिन्होंने अपने खर्च का ब्यौरा नहीं दिया. ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ कडा फैसला लेते हुए आयोग ने कानपुर की बिठूर विधानसभा से अजय पाल, गोविंदनगर से दया शंकर और कैंट से शबनम के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. इन सभी प्रत्याशियों ने 2012 का चुनाव लड़ा था और हार गए थे. सिर्फ इतना हो नहीं बल्कि आयोग की यह पूरी कवायद अभी भी चल रही है और अन्य कई प्रत्याशियों पर भी गाज गिर सकती है.